राफेल मामले में खबरें देने वालों को चुप कर रहे हैं शीर्ष नेता के चेले: राहुल गांधी

rahul-gandhi-again-target-on-modi-on-rafale-issue
[email protected] । Aug 7 2018 7:12PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि ‘‘शीर्ष नेता के चेले’’ राफेल घोटाले पर खबरें देने वालों को चुप करने का प्रयास कर रहे हैं और सच सामने लाने से रोकने के लिए धमकियां, ब्लैकआउट, निष्कासन और विज्ञापन में कटौती हो रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि ‘‘शीर्ष नेता के चेले’’ राफेल घोटाले पर खबरें देने वालों को चुप करने का प्रयास कर रहे हैं और सच सामने लाने से रोकने के लिए धमकियां, ब्लैकआउट, निष्कासन और विज्ञापन में कटौती हो रही है। उन्होंने ‘‘चेलों’’ के तौरतरीकों का भंडाफोड करने के लिए एक चैनल की प्रशंसा भी की। गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘शीर्ष नेता के चेले राफेल घोटाले पर खबर देने वालों को चुप करने का प्रयास कर रहे हैं। एबीपी न्यूज की बदौलत चेलों के तौरतरीके सामने आ गये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धमकियां, चैनल ब्लैकआउट, निष्कासन, विज्ञापन में कटौती। सच बताने से रोकने के लिए सबकुछ हो रहा है। सत्यमेव जयते।’’ गांधी ने सुबह कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में अपने संबोधन में भी राफेल विमान का मुद्दा उठाया था। राफेल सौदे को ‘‘सदी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दावे के साथ सत्ता में आए थे कि वह देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे और साफ सुथरी सरकार देंगे।

उन्होंने कांग्रेसी सांसदों से कहा कि लेकिन 1.3 लाख करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन से जुड़ा राफेल घोटाला मोदी के कर्ज में डूबे कारपोरेट मित्रों को उभारने के लिए किया गया और यह इस सरकार के असली ‘संस्कार’ को दिखाता है ‘राम नाम जपना, पराया माल अपना’। गांधी ने इससे पहले भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके ‘‘चेले’’ पत्रकारों को राफेल घोटाले पर खबर नहीं देने के लिए धमका रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़