अविश्वास प्रस्ताव: राहुल को मिलेंगे 15 मिनट, गिरिराज बोले- आएगा भूकंप

rahul gandhi and Giriraj singh on No confidence motion
अंकित सिंह । Jul 20 2018 11:27AM

अविश्वास प्रसताव पर चर्चा के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी का पक्ष रखेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी का पक्ष रखेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने के लिए 15 मिनट का समय दिया जा सकता है जिसकी मांग वो समय-समय पर करते रहे हैं।

माना जा रहा है कि राहुल अपने भाषण में GST, रोजगार, राफेल डील, नोटबंदी, मॉब लिंचिंग आदि पर बात करेंगे। अगर राहुल गांधी ये बाते रखते हैं तो निश्चित मानिए कि PM मोदी उनपर पलटवार करेंगे। आपको याद होगा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा था कि अगर वो 15 मिनट बोलेंगे तो PM मोदी अपनी सीट पर टिक नहीं पाएंगे। 

इस बीच केंद्रिय मंत्री और BJP सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि एक बार राहुल ने कहा था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो भूकंप आ जाएगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़