कोलकाता रेप और मर्डर केस में राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, उठाए गंभीर सवाल, उन्नाव और हाथरस का भी किया जिक्र

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Aug 14 2024 4:55PM

लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जिस तरह से उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परतें खुल रही हैं, उससे डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि देश भर में चिकित्सा समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। गुरुवार रात की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, गांधी ने मामले से निपटने की आलोचना की और शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए। 

इसे भी पढ़ें: CM Yogi का राहुल गांधी पर तंज, बोले- खटाखट-फटाफट वाले हो गए गायब, चुनावी मौसम में आएंगे नजर

लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जिस तरह से उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परतें खुल रही हैं, उससे डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने आगे लिखा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? उन्होंने कहा कि हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।

इसे भी पढ़ें: Sultanpur: राहुल गांधी के खिलाफ दायर केस में नहीं हो सकी सुनवाई, अब 23 अगस्त को अगली पेशी

शुक्रवार को राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वक्ष विभाग के सेमिनार हॉल में पोस्ट-ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला, जिस पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके साथ हिंसक यौन उत्पीड़न किया गया था। इस मामले में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़