राहुल ने की ब्रिटेन के विपक्षी नेताओं से मुलाकात, ब्रेक्जिट के प्रभाव का उठा मुद्दा

rahul-gandhi-calls-on-uks-opposition-labour-party-leaders
[email protected] । Aug 25 2018 3:55PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेताओं से कई मुद्दों पर बातचीत की जिनमें भारतीयों के सामने आ रहीं वीजा संबंधी अड़चनें और ब्रेक्जिट के प्रभाव जैसे विषय शामिल हैं।

लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेताओं से कई मुद्दों पर बातचीत की जिनमें भारतीयों के सामने आ रहीं वीजा संबंधी अड़चनें और ब्रेक्जिट के प्रभाव जैसे विषय शामिल हैं। कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्रिटेन यात्रा पर आये गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रेक्जिट की असफलता असमानता और युवाओं के बीच बेरोजगारी को बढ़ा सकती है।

गांधी दो दिवसीय यात्रा पर कल ब्रिटेन पहुंचे थे। कांग्रेस पार्टी के एक बयान के अनुसार, ‘कांग्रेस अध्यक्ष और लेबर पार्टी के नेताओं ने साझा चिंता वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। इनमें बेरोजगारी, बढ़ता संरक्षणवाद और व्यापार युद्ध आदि मुद्दे शामिल हैं।’ उन्होंने ब्रिटेन की वीजा नीति में बदलाव के बाद भारतीय पेशेवरों और छात्रों के लिए वीजा संबंधी चिंताओं का भी जिक्र किया। 

शुक्रवार को लेबर पार्टी के मुख्यालय में हुई इस मुलाकात में लंदन के उप मेयर राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए। दोनों पक्षों ने स्थिरता और शांति पर आतंकवाद के खतरों को लेकर भी चिंता जताई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़