राहुल गांधी को यह भी पता नहीं कि प्याज एवं मिर्च कैसे उगाई जाती है: चौहान

Rahul Gandhi does not even know how to grow onions and chillies: Chauhan
[email protected] । Jul 15 2018 11:17AM

कांग्रेस को ‘‘एक ही परिवार की गुलाम पार्टी ’’करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला।

उज्जैन (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस को ‘‘एक ही परिवार की गुलाम पार्टी ’’करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। चौहान ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि ‘‘प्याज एवं मिर्च कैसे उगाई जाती है, उन्हें प्रधानमंत्री कौन बनाएगा?’’ चौहान ने उज्जैन से अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी पर हमला बोला और कहा, ‘‘एक भैया (राहुल गांधी) हैं जो पिछले दिनों मंदसौर भी आये थे। खुद कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बनने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरे भैया आपको प्रधानमंत्री बना कौन रहा है। आपको (राहुल) यह भी पता नहीं है कि प्याज जमीन के अंदर उगता है या ऊपर।’’ 

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा, ‘‘कांग्रेस एक परिवार की गुलाम है।’’ चौहान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और देश को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चाणक्य के नाम से संबोधित किया और समृद्ध मध्यप्रदेश का नारा दिया। चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस को हममें (भाजपा) और उनमें (कांग्रेस) फ़र्क नहीं पता। कांग्रेस कहती थी क्षिप्रा में नर्मदा का पानी नहीं आ सकता। हमने नर्मदा को क्षिप्रा में मिलाया। हम अब क्षिप्रा में पार्वती, कालीसिंध एवं खान जैसी छोटी नदियों को मिला कर इन्हें भी लंदन सा बना देंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे किसान को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। हमने उन्हें 5300 करोड़ रूपये का फसल बीमा दिया। बच्चियों के दुराचारियों को फाँसी देने का कानून पास किया, अंतिम संस्कार तक का रुपया देते हैं। प्रसव पर 12,000 रुपये गरीब माँ को देते हैं। हमने ज़िन्दगी के सभी पहलुओं पर जनता का ध्यान रखा।’’ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकारों के 10 सालों के दौरान सड़क, बिजली की खस्ताहाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने जनता से कहा,‘‘ हमने मध्यप्रदेश को विकसित बनाया है। जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब तुम्हें याद है ना, अंधेरा एवं गढ़ों वाली सड़कें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़