राहुल गांधी ने विजयपुरा में वृक्षाथन को हरी झंडी दिखायी

Rahul Gandhi flagged off tree plantation in Vijaypura
[email protected] । Feb 25 2018 1:52PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरण, जल और पेड़ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक मैराथन वृक्षाथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

विजयपुरा (कर्नाटक)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरण, जल और पेड़ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक मैराथन वृक्षाथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। समाज के विभिन्न वर्गों से संबंद्ध सैकड़ों लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहन कर मैराथन में हिस्सा लेने के वास्ते गोल गुम्बज के प्रवेश द्वार पर खड़े नजर आए। यह गुम्बज आदिल शाही राजवंश के 7 वें शासक और बीजापुर सल्तनत के प्रमुख 17 वीं सदी के सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल और कांग्रेस के महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल के साथ राहुल गांधी गोल गुम्बज पर पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों से हाथ मिलाया और हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।

मैराथन को झंडी दिखाने के बाद वह प्रतिभागियों के साथ कुछ मीटर तक दौड़ते हुये नजर आए। राहुल गांधी चुनाव वाले कर्नाटक के उत्तरी जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़