राहुल गांधी से मिले कर्नाटक कांग्रेस के नेता, आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Rahul Gandhi Gives Shape to List of Ministers for Kumaraswamy’s Cabinet With Eye on 2019
[email protected] । Jun 6 2018 8:35AM

कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 22 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

नयी दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 22 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कल पार्टी के कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडुराव ने आज शाम गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यरूप से चर्चा की गई। दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस कोटे से 22 और जद (एस) कोटे से मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे। सूत्रों का कहना है कि कल कांग्रेस कोटे से करीब 12 और जद(एस) कोटे से आठ मंत्री शामिल किए जा सकते हैं।

जद(एस) महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया कि बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश के भी शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि कल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़