जल्लीकट्टू आयोजन में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- तमिलनाडु की संस्कृति भविष्य के लिए आवश्यक है

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जल्लीकट्टू के आयोजन पर खुशी जाहिर की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक है और इसका सम्मान करने की जरूरत है।

चेन्नई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी मदुरै में हैं। जहां पर उन्होंने पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू के आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कल्चर को देखना और यहां के इतिहास को समझना काफी प्यारा अनुभव था। मैं काफी खुश हूं कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें बैल और युवा दोनों ही सुरक्षित हैं और यहां मौजूद हर किसी का ध्यान रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- बातों में उलझाने की कोशिश बेकार, किसान सरकार के इरादे समझता है 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने जल्लीकट्टू के आयोजन पर खुशी जाहिर की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक है और इसका सम्मान करने की जरूरत है। मैं यहां पर उन लोगों को संदेश देने के लिए आया हूं जो यह सोचते हैं कि वो तमिल संस्कृति को खत्म कर देंगे।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भंडारा के अस्पताल में आग लगने की घटना पर दु:ख जताया 

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूँ और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं। राहुल गांधी के जल्लीकट्टू आयोजन में शामिल होने की तस्वीर कांग्रेस ने साझा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़