राहुल ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू की, घोषणापत्र और प्रचार समिति बनाई

rahul-gandhi-has-constituted-committee-for-the-lok-sabha-election-2019

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू करते हुए आज पार्टी कोर ग्रुप, घोषणापत्र समिति और प्रचार समिति के गठन की घोषणा की। कांग्रेस साफ कर चुकी है कि 2019 का लोकसभा चुनाव पार्टी महागठबंधन बनाकर लड़ेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू करते हुए आज पार्टी कोर ग्रुप, घोषणापत्र समिति और प्रचार समिति के गठन की घोषणा की। कांग्रेस साफ कर चुकी है कि 2019 का लोकसभा चुनाव पार्टी महागठबंधन बनाकर लड़ेगी। कांग्रेस यह भी कह चुकी है कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर उसे कोई जल्दी नहीं है और इसका फैसला चुनाव परिणामों के बाद भी किया जा सकता है।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोर ग्रुप में 9 लोग शामिल किये गये हैं जिनमें पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और सांसद के.सी. वेणुगोपाल शामिल हैं।

19 सदस्यीय घोषणापत्र समिति में मनप्रीत बादल, पी. चिदम्बरम, सुष्मिता देव, प्रो. राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदु कृष्णन, कुमारी शैलजा, रघुबीर मीणा, प्रो. भालचंद्र मुंगेकर, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रोदा, सचिन राव, ताम्रध्वज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरूर और ललितेश त्रिपाठी शामिल हैं।

इसके अलावा प्रचार समिति में जो 13 लोग शामिल किये गये हैं उनमें भक्त चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, कुमार केतकर, पवन खेड़ा, वी.डी. सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्ला, दिव्य स्पंदाना, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी और प्रमोद तिवारी शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़