राहुल गांधी ने गोवा में सड़क किनारे भोजनायलय में भोजन किया, दोपहिया वाहन की सवारी की

Rahul Gandhi

गोवा की एक दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक गांव में सड़क किनारे स्थित भोजनालय में दोपहर का भोजन किया और फिर दोपहिया टैक्सी से करीब पांच किलोमीटर का सफर तय किया। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

पणजी। गोवा की एक दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक गांव में सड़क किनारे स्थित भोजनालय में दोपहर का भोजन किया और फिर दोपहिया टैक्सी से करीब पांच किलोमीटर का सफर तय किया। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गांधी शनिवार सुबह गोवा पहुंचे। दक्षिण गोवा में मछुआरों को संबोधित करने के बाद गांधी ने पणजी-मडगांव राजमार्ग पर बम्बोलिम गांव में सड़क किनारे एक भोजनालय में दोपहर का भोजन किया।

इसे भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान, कहा- महाराष्ट्र में सभी चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

उनके साथ गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत भी थे। उसके बाद, गांधी ने रिजॉर्ट पहुंचने के लिये दोपहिया टैक्सी (मोटरसाइकल पायलट) से लिफ्ट ली। उन्होंने दोपहिया टैक्सी में लगभग पांच किलोमीटर का सफर तय किया। रिजॉर्ट पहुंचकर उनका राज्य में खनन उद्योग पर निर्भर लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। उच्चतम न्यायालय के 2018 के आदेश के अनुसार गोवा में खनन पर पाबंदी लगी हुई है। गांधी शाम को पणजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़