Prabhasakshi Newsroom: 2024 से पहले पहलवानों के साथ अखाड़े में राहुल गांधी, सीखे कुश्ती के दांव-पेच

rahul wrestler
ANI
अंकित सिंह । Dec 27 2023 10:51AM

बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखते हुए पीएम आवास के बाहर अपना पद्मश्री छोड़ दिया तो विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड भी लौटा दिया। कुश्ती के अखाड़े में राजनीतिक दांव पेंच लगाने की कोशिश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए।

2024 चुनाव को लेकर राहुल गांधी लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। इसके साथ ही वह जमीन से जुड़ने के भी कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने ट्रक ड्राइवर, किसानों और कुलियों से भी मुलाकात की थी। इन सब के बीच देश में पहलवानों का मुद्दा काफी गर्म है। ऐसे में कांग्रेस लगातार पहलवानों के समर्थन में खड़ी रही है। इन सब के बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन की बात कर रहे हैं। महिला पहलवानों की ओर से उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बबलू को जब फेडरेशन का नया अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ही फैसला कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, लेकिन... राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना

वहीं, बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखते हुए पीएम आवास के बाहर अपना पद्मश्री छोड़ दिया तो विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड भी लौटा दिया। कुश्ती के अखाड़े में राजनीतिक दांव पेंच लगाने की कोशिश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए। राहुल गांधी ने छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बजरंग पुनिया भी मौजूद रहे। छारा गांव झज्जर जिले में आता है। हरियाणा के सियासत में पहलवानों और अखाड़ों का काफी बड़ा रोल रहा है। दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती की शुरुआत की थी। 

इसे भी पढ़ें: खरगे के नाम पर रूठे नीतीश को मनाने की कोशिश, राहुल गांधी ने खुद किया फोन

इस दौरान राहुल गांधी ने पहलवानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानना भी चाहा। साथ ही साथ पहलवानों की कसरतों और उनके करियर पर भी बातचीत की है। राहुल और बजरंग पूनिया के साथ वे लोग भी मौजूद रहे जो कि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में मुख्य चेहरे रहे हैं। बजरंग पूनिया ने कहा कि वह हमारी कुश्ती की दिनचर्या देखने आये... उन्होंने कुश्ती लड़ी... वह एक पहलवान की रोजमर्रा की गतिविधियां देखने आये। कोच वीरेंद्र आर्य ने बताया कि राहुल गांधी सुबह 6.15 बजे अखाड़े में पहुंचे। उन्होंने कहा, उन्हें राहुल गांधी के दौरे की जानकारी नहीं थी। एक पहलवान ने कहा, "उन्होंने हमें अपने खेल के बारे में बताया और कुश्ती के बारे में पूछा। उन्होंने हमारे साथ रोटी और साग खाया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़