राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए बड़े आरोप, कहा- नस्लीय सफाये का प्रयास है CAB

rahul-gandhi-made-big-allegations-on-modi-government-said-cab-is-an-effort-to-eliminate-racial
[email protected] । Dec 11 2019 11:05AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर अरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी-शाह सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास कर रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि  मोदी-शाह सरकार  नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास कर रही है। उन्होंने विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर में प्रदर्शन होने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि वह पूर्वोत्तर की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं। गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया,  नागरिकता विधेयक मोदी-शाह सरकार की ओर से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास है। यह पूर्वोत्तर के लोगों, उनकी जीवन पद्धति और भारत के विचार पर हमला है।  

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने कहा- मोदी का एकमात्र विकल्प हैं राहुल गांधी

उन्होंने कहा, मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी सेवा के लिए हाजिर हूं। इस विधेयक को बुधवार को चर्चा और पारित कराने के मकसद से राज्यसभा में लाया जाएगा। कांग्रेस इस विधेयक को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका विरोध कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को रात्रिभोज दिया

गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़