तेलगांना कांग्रेस की बस यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी!
![Rahul Gandhi may join Telangana Congress bus yatra, TPCC Rahul Gandhi may join Telangana Congress bus yatra, TPCC](https://images.prabhasakshi.com/2018/4/rahul-gandhi_650x_2018042108384964.jpg)
[email protected] । Apr 21 2018 8:38AM
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की अगले चरण की बस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की अगले चरण की बस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से यहां बताया कि गांधी को ‘प्रजा चैतन्य बस यात्रा’ की सफलता के बारे में बताया गया है। रेड्डी ने बताया, “राहुल गांधी अगली चरण की बस यात्रा में हिस्सा लेने पर सहमत हो गए है, इसके बारे में एक या दो दिन में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।”
यह यात्रा तेलंगाना राष्ट्र समिति के गलत काम के बारे में लोगों को बताने के लिए है। उन्होंने बताया कि गांधी कहां से और कब इस यात्रा में शामिल होंगे, उस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़