कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात

rahul-gandhi-meets-ranil-vikramasinghe
[email protected] । Oct 19 2018 3:37PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की जिस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की जिस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख आनंद शर्मा थे।

राहुल गांधी ने इस मुलाकात के बाद फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से अच्छी मुलाक़ात रही। मैं उनका भारत में स्वागत करता हूँ। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दोनों ही रूप से हमारे देश एकदूसरे के काफ़ी करीब हैं। रानिल विक्रमसिंघे जी का भारत दौरा सुखद रहे मैं इसकी कामना करता हूँ।’’ श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़