राहुल गांधी ने लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की

rahul-gandhi-meets-senior-leaders-of-the-labor-party
[email protected] । Aug 24 2018 7:16PM

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वहां की लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों, ब्रिटिश वीजा नीति एवं आतंकवाद के खतरे पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वहां की लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों, ब्रिटिश वीजा नीति एवं आतंकवाद के खतरे पर चर्चा की। कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार लंदन में गांधी ने लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर, वेलेरी वाज, हाउस ऑफ कॉमन में विपक्ष के नेता सर कीथ स्टारमर, सांसद गैरेथ थॉमस, स्टीफेन पाउंड, प्रीत गिल, लंदन के उप मेयर राजेश अग्रवाल तथा कई दूसरे पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष आनंद शर्मा, ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा मौजूद थे। कांग्रेस के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दोनों प्रतिनिधिमंडल ने द्विपक्षीय हितों, क्षेत्रीय और वैश्चिक घटनाक्रमों को लेकर बातचीत की। 

पार्टी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ब्रिटेन में वीजा नीति में बदलाव के बाद भारतीय पेशेवरों और छात्रों के लिए वीजा से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया। गांधी ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन में व्यापक बौद्धिक निवेश किया है और पेशेवरों के ब्रिटेन आने को बाधित नहीं किया जाना चाहिए।’’ कांग्रेस ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने स्थिरता एवं शांति के लिए आतंकवाद तथा हिंसा के खतरों को लेकर चिंता प्रकट की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़