राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की शराबबंदी पर उठाये सवाल

Rahul Gandhi questions on Nitish Kumar''s prohibition
[email protected] । Feb 26 2018 7:09PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह बिहार में एक वाहन द्वारा कुचले जाने से नौ मासूम बच्चों की जान गंवाने की घटना के लिए ‘‘नशे में धुत एक भाजपा नेता’’ पर आरोप लगाया और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सच्चाई पर सवाल खड़े किये।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह बिहार में एक वाहन द्वारा कुचले जाने से नौ मासूम बच्चों की जान गंवाने की घटना के लिए ‘‘नशे में धुत एक भाजपा नेता’’ पर आरोप लगाया और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सच्चाई पर सवाल खड़े किये। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! ’’राहुल ने राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘‘नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई?’’

उन्होंने नीतीश से पूछा, ‘‘आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?’’ मुजफ्फरपुर जिले में गत शनिवार को हुए इस हादसे में नौ बच्चों की वाहन से कुचलने के कारण मौत हो गयी थी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये थे। बिहार में वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को भारी सफलता मिली थी। हालांकि बाद में नीतीश कुमार नीत जदयू ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़