राहुल गांधी कार्यकर्ता बेला भाटिया के समर्थन में उतरे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही कार्यकर्ता बेला भाटिया के समर्थन में उतरे हैं और कहा है कि हिंसा सच को नहीं दबा सकती।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही कार्यकर्ता बेला भाटिया के समर्थन में उतरे हैं और कहा है कि हिंसा सच को नहीं दबा सकती। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘हिंसा कभी भी सच्चाई को नहीं दबा सकती। मैं बेला भाटिया और उन सभी लोगें के साथ खड़ा हूं जो छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।’’
पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर ग्रामीणों ने भाटिया को सोमवार को बस्तर जिले के पांदरीपानी गांव में उनके घर को खाली करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने उन्हें ‘माओवादियों की हितैषी’ बताकर उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाटिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने धमकी दी है कि तुरंत घर खाली कर दें अन्यथा घर को आग लगा दी जाएगी। यह घटना पारपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांदरीपानी गांव की है। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
अन्य न्यूज़