मोदी मंदी और मुसीबत हैशटैग के साथ राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

rahul-gandhi-targets-centre-as-unemployment-peaks-to-8-5-percent-in-october
[email protected] । Nov 7 2019 9:14AM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी दर का एक चार्ट भी संलग्न किया जिसमें सिंतबर (7.16 प्रतिशत) और अक्टूबर (8.5 प्रतिशत) में बेरोजगारी दर की तुलना की गई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘मोदी मीनार’ बदहवास तरीके से ऊपर की ओर बढ़ रही है और यह ‘अक्षमता की प्रतीक’ है। गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि हर गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार बदहवास गति से ऊपर की ओर बढ़ रही है। यह अक्षमता की प्रतीक है।’’उन्होंने हैशटैग ‘मोदीमंदीऔरमुसीबत’ का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, बोले- ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘बाय फ्राम चाइना’ हो गया

गांधी ने देश में बेरोजगारी दर का एक चार्ट भी संलग्न किया जिसमें सिंतबर (7.16 प्रतिशत) और अक्टूबर (8.5 प्रतिशत) में बेरोजगारी दर की तुलना की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिकमंदी को ले कर प्रधानमंत्री और भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार को लगातार घेरते रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़