राहुल का राजस्थान दौरा, क्या पार्टी में होगा ''All Is Well''?

rahul-gandhi-visiting-rajasthan
अंकित सिंह । Aug 8 2018 2:06PM

आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अगस्त को जयपुर जाऐंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ही तर्ज पर राहुल गांधी भी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके मन की बात जानेंगे।

आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अगस्त को जयपुर जाऐंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ही तर्ज पर राहुल गांधी भी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके मन की बात जानेंगे। राहुल के जयपुर दौरे के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली और उनको संबोधित किया। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल अपने इस दौरे से राजस्थान में चुनावी बिगुल भी फूकेंगे। 

राहुल का राजस्थान दौरा ऐसे समय में हो रहा जब प्रदेश कांग्रेस में CM पद को लेकर मारामारी मची हुई है। पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, परिष्ठ नेता सी पी जोशी का गुट अलग-अलग बंटा हुआ है। राहुल पहले कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके मन को टटोलने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को देखते हुए पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि जो भी बात करनी है वो पार्टी मंच पर करें और अनावश्यक बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

सूत्रों कि मानें तो पार्टी के चेहरा को लेकर लेकर राजस्थान कांग्रेस में कहीं ना कहीं गुटबाजी हावी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के ही नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनाव में उतरेगी जिसमें सबका सामूहिक योगदान होगा। राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

हालांकि महासचिव अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर कांग्रेस में विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए कुछ दिन पहले यह संपष्ट कर चुके हैं कि पार्टी की परंपरा रही है कि वह मुख्यमंत्री की घोषणा चुनाव जीतने के बाद ही करती है और फैसला पार्टी हाइकमान करता है। पर सच यह है कि गहलोत भी CM बनने का सपना पाले हुए हैं। उधर सचिन पायलट भी इस रेस में बने रहने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहें हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि राहुल गांधी का यह दौरा पार्टी में सब कुछ ठीक कर पाता है या नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़