राहुल गांधी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

rahul-gandhi-will-address-three-meetings-in-bundelkhand-area-of-madhya-pradesh

राहुल गांधी की चुनाव रैलियों के बाद कांग्रेस को आशा है कि बुदेलखंड इलाके की चार सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और सागर में पार्टी का खाता खुल सकता है। इन चारों सीटों पर मध्यप्रदेश में मतदान के दूसरे चरण याने 6 मई को मतदान है।

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रभाव वाले बुदेलखंड अंचल में तीन चुनावी सभायें करेगें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने  बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जतारा में आमसभा करेगें और इसके बाद वह दोपहर 1.45 बजे दमोह लोकसभा के पथरिया में तथा 4.15 बजे खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अमानगंज में चुनावी रैलियां संबोधित करेगें।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा किया जाता है: शाह

उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जिन तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली करने जा रहे हैं वहां भाजपा का कब्जा है। राहुल गांधी की चुनाव रैलियों के बाद कांग्रेस को आशा है कि बुदेलखंड इलाके की चार सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और सागर में पार्टी का खाता खुल सकता है। इन चारों सीटों पर मध्यप्रदेश में मतदान के दूसरे चरण याने 6 मई को मतदान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़