पूर्व PM वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी, आडवाणी व राजनाथ भी पहुंचे

Rahul Gandhi will visit AIIMS to see former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee
[email protected] । Jun 11 2018 9:12PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS जाएंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नियमित जाँच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

PM नरेन्द्र मोदी ने आज AIIMS पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल-चाल जाना है। मोदी ने AIIMS में लगभग 50 मिनट तक रुके। अमित शाह और जेपी नड्डा भी मोदी के साथ AIIMS में मौजुद थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे। अटल बिहारी से मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे। हालांकि 8.30 में डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। वाजपेयी को आज रात AIIMS में ही रखा जाएगा। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नियमित जाँच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स के बाहर हजारों BJP कार्यकर्ता जुटे हैं।

वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। भाजपा की ओर से आज एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़