किसानों पर आंसू गैस छोड़ने पर राहुल गांधी का आया बयान, बोले- 'यह काफी निंदनीय है'
एमएसपी गारंटी के लिए प्रदर्शन करने वाले किसानों पर आंसू गैस छोड़े गए। इस पर राहुल गांधी ने काफी निंदा की है। साल 2020-2021 के किसान अंदोलन प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत को भी याद किया है। आज दिल्ली में किसानों के मोर्चा को भी रोका गया।
विपक्ष नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को किसानों की मांगों को लेकर, किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ सरकार का व्यवहार को लेकर राहुल गांधी ने निंदा की है। इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए आंसू गैस और अन्य तरीकों के प्रयोग की गांधी ने अलोचना की।
राहुल गांधी ने किसानों की पार्टियों को दूर करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी वैधता समेत उनकी छूट को लागू करने का आग्रह किया।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में "उन पर आंसू गैस के गोले दागना और उन्हें विभिन्न तरीकों से रोकने की कोशिश करना निंदनीय है। सरकार को उनकी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से सुनना चाहिए।" गांधी ने किसानों के लिए अपनी पार्टी के समर्थन को दोहराया और खेती की लागत का 1.5 गुना एमएसपी, कर्ज माफी और किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन योजना जैसे उपायों की मांग की। उन्होंने कहा, "सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी, खेती की व्यापक लागत का 1.5 गुना एमएसपी सहित सभी मांगों को तुरंत लागू करना चाहिए।"
बता दें कि, राहुल गांधी अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-2021 के विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 किसानों की मौत की ओर ध्यान आकर्षित करवाया, उन्होंने कहा कि- "मोदी सरकार की अत्यधिक असंवेदनशीलता'' को जिम्मेदार बताया।
किसान सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने और अपनी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए दिल्ली आना चाहते हैं। उनपर आंसू गैस के गोले दागना और उन्हें तरह-तरह से रोकने का प्रयास करना निंदनीय है। सरकार को उनकी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से सुनना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 6, 2024
अन्नदाताओं की तकलीफ़ का अंदाजा इस बात…
अन्य न्यूज़