हमें झप्पी देने से पहले शादी करें राहुल गांधी: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

Rahul get marry before hugging us: BJP MP Nishikant Dubey
[email protected] । Jul 27 2018 8:57AM

राहुल गांधी ने कल एक समारोह में कहा था कि भाजपा सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं।

नयी दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा यह कहने, कि भाजपा के सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें, के एक दिन बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि ‘‘धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है।’’ दुबे ने कहा कि भाजपा सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए। धारा 377 अभी खत्म नहीं की गई है। और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी। अगर राहुल शादी कर लेते हैं तब हम उन्हें गले लगाएंगे।’’ आईपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध हैं। 

राहुल गांधी ने कल एक समारोह में कहा था कि भाजपा सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं। पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़