राहुल के उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने के कई राजनीतिक मायने

Rahul greets Uddhav on birthday, eyebrows raised
[email protected] । Jul 27 2018 4:29PM

प्रमुख उद्धव ठाकरे के 58वें जन्मदिन पर उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से बधाई दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में त्यौरियां चढ़ गई हैं।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 58वें जन्मदिन पर उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से बधाई दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में त्यौरियां चढ़ गई हैं। गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, ‘उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव जी को पूरे देश और देश के बाहर से जन्मदिन की बधाइयां मिली हैं। इस बार उन्होंने (राहुल गांधी) टि्वटर पर उन्हें सार्वजनिक तौर पर बधाई दी है।’

गांधी ने पहली बार ठाकरे को जन्मदिन की बधाई तब दी है जब कुछ दिन पहले उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था। कांग्रेस में एक सूत्र ने कहा, ‘जन्मदिन पर बधाई देने को यह साबित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के ऊपर उठकर निजी संबंध बना सकते हैं।’ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक अन्य राजनीतिक दल के प्रमुख को बधाई दी है। इससे ज्यादा इसके कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।’ 

महाराष्ट्र और केंद्र में भारत के सहयोगी दल होने के बावजूद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना मोदी, सरकार और भाजपा की कटु अलोचक रही है। बहरहाल, हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में शिवसेना लोकसभा में मतदान से दूर रही। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मौके पर शिवसेना प्रमुख को बधाई दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़