मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं राहुल

[email protected] । Jan 31 2017 10:30AM

सालभर के लिए सांगठनिक चुनाव टालने के कांग्रेस के अनुरोध को खारिज करते हुए चुनाव आयोग (ईसी) ने व्यवस्था दी है कि यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जानी चाहिए।

सालभर के लिए सांगठनिक चुनाव टालने के कांग्रेस के अनुरोध को खारिज करते हुए चुनाव आयोग (ईसी) ने व्यवस्था दी है कि यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जानी चाहिए और पार्टी को इस संबंध में और समय नहीं मिलेगा। कांग्रेस महासचिव (संगठन) जनार्दन द्विवेदी को हाल ही में भेजे गए एक संदेश में आयोग ने कहा है कि सांगठनिक चुनाव कराने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो जानी चाहिए।

सितंबर, 2015 से कांग्रेस दो बार चुनाव आयोग से अपना अंदरूनी चुनाव टालने की इजाजत देने की अपील कर चुकी है। ईसी ने कहा है कि वह और विस्तार नहीं देगा और आंतरिक चुनाव अधिक से अधिक 30 जून, 2017 तक हो जाना चाहिए। कांग्रेस से 15 जुलाई तक आयोग को अपने नये पदाधिकारियों की सूची सौंपने को भी कहा गया है। सांगठनिक चुनाव कराने के लिए कांग्रेस को चुनाव आयोग द्वारा और वक्त दिये जाने से इनकार के बाद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग आठ मार्च को विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद जोर पकड़ सकती है।

ईसी नियमों के अनुसार सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को हर साल सांगठनिक चुनाव कराने होते हैं। लेकिन कांग्रेस ने यह कहते हुए अपने संविधान का हवाला दिया था कि उसका अंदरूनी चुनाव पांच साल पर होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़