राहुल ने हवाई अड्डे पहुंचकर दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

rahul-pays-tribute-to-martyrs-crpf-soldiers-in-palam-airport
[email protected] । Feb 15 2019 8:32PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पालम हवाई अड्डे पहुंचकर पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से लाए गए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पालम हवाई अड्डे पहुंचकर पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से लाए गए। इससे पहले गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में दो टूक कहा कि इस मामले पर पार्टी सरकार और अपने जवानों के साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: मुझे अपने बेटे पर गर्व है, कांगड़ा के शहीद हुए जवान के माता-पिता ने कहा

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है।’

इसे भी पढ़ें: देश चाहता है बदला पर सिद्धू चाहते हैं पाकिस्तान से बातचीत

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़