सभी चोर मोदी वाले बयान पर सूरत सेशंन कोर्ट में पेश हुए राहुल, 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

rahul-s-appearance-in-supreme-court-on-all-thieves-modi-statement
अभिनय आकाश । Oct 10 2019 10:56AM

आरएसएस/भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके खिलाफ दायर इसी तरह के एक अन्य मामले में शुक्रवार को उन्हें अहमदाबाद में चल रही अदालती सुनवाई में भी शामिल होना है।

नयी दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से विदेश यात्रा पर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत लौट आए हैं और बृहस्पतिवार को उन्हें मानहानि के एक मामले के संबंध में गुजरात की अदालत के समक्ष पेश होना थैा। स्वदेश लौटने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत की अदालत में पेश हुए। यह मामला राहुल की टिप्पणी ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है’ से जुड़ा है। राहुल गांधी पर मानहानि मामले में सुनवाई टल गई और मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: राहुल चुनाव प्रचार नहीं कर रहे क्योंकि विपक्ष ने हार स्वीकार कर ली है: फड़णवीस

आरएसएस/भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके खिलाफ दायर इसी तरह के एक अन्य मामले में शुक्रवार को उन्हें अहमदाबाद में चल रही अदालती सुनवाई में भी शामिल होना था। गांधी के खिलाफ “सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है” वाली कथित टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह टिप्पणी की थी। राहुल के कोर्ट में पेश होने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी को मानहानि के केस में कोर्ट में पेश होने का समन दिया गया था। कानून अपना काम करेगा. हम इस पर नजर बनाए रखे हुए हैं कि कोर्ट क्या फैसला लेता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़