राहुल का इस्तीफे वाला पत्र, 90 वर्षीय वोरा फूंकेंगे कांग्रेस में नई जान!

rahul-s-letter-to-rizf-90-year-old-sheera-will-blow-a-new-life-in-congress
अभिनय आकाश । Jul 3 2019 4:28PM

राहुल के इस्तीफे और पत्र के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय मोतीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वोरा लगभग दो दशक पार्टी के कोषाध्यक्ष और गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते हैं।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात कहने के बाद 4 पन्नों का पत्र भी ट्वीटर पर पोस्ट किया है। राहुल ने कांग्रेस के लिए काम करने को गर्व की बात बताते हुए लिखा कि 2019 में हार की जिम्मेदारी मेरी है। इसीलिए मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी को खड़ा करने के लिए कड़े फैसले लेने होंने। राहुल ने अपने पत्र में लिखा कि 2019 की हार के लिए कई लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी। दूसरों को जिम्मेदार ठहराकर मैं खुद अपनी जिम्मेदारी की अनदेखी करूं, यह सही नहीं। इसके साथ ही राहुल ने भाजपा पर वार करते हुए लिखा कि भाजपा असमानता देखती है और मैं समानता देखता हूं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी से लड़ने की बजाए देश के सिस्टम और संस्थान से लड़ने की बात कही। 

इसे भी पढ़ें: मैं अब कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं: राहुल गांधी

राहुल के इस्तीफे और पत्र के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय मोतीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वोरा लगभग दो दशक पार्टी के कोषाध्यक्ष और गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़