युवाओं के नाम राहुल का पत्र, ‘बेहतर भारत’ के एजेंडे से जुड़ने का किया आह्वान

rahul-s-letter-to-young-people-calls-for-joining-the-better-india-agenda
[email protected] । Dec 6 2018 6:21PM

युवाओं एवं छात्रों के नाम लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के लिए उचित अवसर सुनिश्चित करने के वास्ते भरपूर प्रयास करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने से रोकने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करेगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को युवाओं एवं छात्रों से आह्वान किया कि वे उनकी पार्टी के ‘बेहतर भारत’ के एजेंडे के साथ जुड़ें और देश की प्रगति के लिए विभिन्न मुद्दे सुझाएं। युवाओं एवं छात्रों के नाम लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के लिए उचित अवसर सुनिश्चित करने के वास्ते भरपूर प्रयास करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने से रोकने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करेगी।

गांधी ने कहा, ‘‘देश भर की यात्रा के दौरान मैं अपने छात्रों में जो ऊर्जा देख रहा हूं वह अभिभूत करने वाली है। हर नौजवान अद्भुत है और आप सभी में एक चीज समान है कि आप लोग राष्ट्र निर्माता हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी देश आगे बढ़े हैं वो युद्ध से नहीं, बल्कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कला एवं साहित्य के साथ आगे पहुंचे हैं। तार्किकता और न्याय को स्वीकार करने वाले समाज प्रगति करते हैं। आप छात्र, इस प्रगति में अग्रणी भूमिका रखते हैं।’’।

यह भी पढ़ें: भगवान नहीं हैं शाह, 50 साल शासन करने वाली भविष्यवाणी अतिश्योक्ति: MNF

कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों के समक्ष दाखिले में मुश्किल और अधिक शुल्क जैसी आने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं को वो पूरा सम्मान और आगे बढ़ने का दायरा मिले जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको सहजता के साथ अवसर मिले, उसके लिए हम जो भी कर सकते हैं वो हम करेंगे। हम व्यवस्था में घर कर गए उस भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे जो आपको आगे बढ़ने से रोकता है।’’

यह भी पढ़ें: जो अमेठी में कुछ नहीं कर पाए, वे MP, राजस्थान के लिए क्या करेंगे: शिवराज सिंह चौहान

गांधी ने कहा, ‘‘हमने ‘बेहतर भारत’ कदम की शुरूआत की है ताकि आपको अपनी बात रखने के लिए मंच मिल सके। आप अपने से जुड़े मुद्दों को रखिए और हम उनको राष्ट्रीय एजेंडे में शामिल करेंगे। आपकी चिंता हमारी चिंता है। आपकी प्राथमिकताएं कांग्रेस की प्राथमिकताएं हैं।’’ छात्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद एवं उनकी राय लेने के मकसद से एनएसयूआई द्वारा ‘बेहतर भारत’ पहल की शुरूआत की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़