CBI मुख्यालय छावनी में तब्दील, गिरफ्तारी देने राहुल गांधी थाने पहुंचे
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस पार्टी आज विरोध मार्च करेगी जिसमें उन्हें तृणमूल कांग्रेस का भी साथ मिला है। इस बीच पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के निवास पर जा कर बात की।
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ कांग्रेस के विरोध से पहले दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस पार्टी आज विरोध मार्च करेगी जिसमें उन्हें तृणमूल कांग्रेस का भी साथ मिला है। इस बीच पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के निवास पर जा कर बात की।
#Delhi: Security tightened and barricading outside CBI headquarters ahead of Congress protest against the removal of CBI Director Alok Verma pic.twitter.com/GQRv1xC4ot
— ANI (@ANI) October 26, 2018
उधर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफले घोटाले की जांच को रोकने के लिए पीएम के अपमानजनक और असंवैधानिक प्रयासों का विरोध हम 11 बजे सुबह करेंगे। उन्होंने लोगों को इस से जुड़ें की भी अपील की। यह मार्च लोधी रोड के दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक हैं। आज कांग्रेस भारत भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है।
राहुल गांधी की अगुवाई में सीबीआई मुख्यालय तक कांग्रेस का विरोध मार्च
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की पुन: बहाली की मांग को लेकर निकाले गए विरोध मार्च की अगुवाई की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा। सरकार ने वर्मा से उनके सारे अधिकार लेकर उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। कांग्रेस ने वर्मा के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को “अवैध एवं असंवैधानिक” करार दिया है।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस मार्च में हिस्सा लिया जो सीबीआई मुख्यालय के बाहर पहुंचने के बाद विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाते हुए इस विरोध में हिस्सा लिया। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस के नदीम-उल-हक कांग्रेस के इस विरोध मार्च में शामिल हुए जो लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज के बाहर से शुरू हुआ।
राहुल सीबीआई मुख्यालय के बाहर लगाए गए पुलिस बैरीकेडों के सामने एक ट्रक पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों को इमारत तक पहुंचने से रोकने की खातिर वहां पुलिस बैरीकेड लगाए गए हैं।
अन्य न्यूज़