- |
- |
वंशवाद के सवाल पर बोले राहुल, मेरे परिवार से 30-35 वर्ष पहले बना था प्रधानमंत्री
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 13, 2021 08:37
- Like

उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ डिजिटल संवाद के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सपने बेचने का’ आरोप लगाया।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वंशवाद के सवाल पर शुक्रवार को कहा कि पिछले 30-35 साल से उनके परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं बना और संप्रग की सरकार में भी उनके परिवार से कोई व्यक्ति शामिल नहीं था। उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ डिजिटल संवाद के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सपने बेचने का’ आरोप लगाया।
वंशवाद से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मेरे परिवार से आखिरी बार 30-35 साल पहले प्रधानमंत्री बने थे। संप्रग सरकार में मेरे परिवर से कोई शामिल नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ मूल्यों के लिए लड़ता हूं। आप यह नहीं कह सकते कि मैं राजीव गांधी का पुत्र हूं तो मैं इन मूल्यों के लिए क्यों नहीं लड़ सकता।’’ लोकतंत्र से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक युग में महात्मा गांधी, बी आर आंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना आजाद ने कुछ विचार दिए थे कि भारतीय लोकतंत्र किस तरह का होना चाहिए।’’I'm proud that my grandmother & father got killed while standing & defending something. It helps me understand them & my place & what I should be doing. There are no regrets: Congress leader Rahul Gandhi interacts with Dipesh Chakrabarty, Representative, University of Chicago pic.twitter.com/co96tBf1l1
— ANI (@ANI) February 12, 2021
इसे भी पढ़ें: रक्षा मामलों की संसदीय समिति का फैसला, पैंगोंग झील और गलवान घाटी का करेंगे दौरा
दुनिया के विभिन्न देशों में ‘स्ट्रॉन्ग लीडर’ (शक्तिशाली नेता) के रूप में कुछ नेताओं के उभरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी के बीच कोई नेता आता है और कहता है कि वह हर समस्या का समाधान करेगा, लेकिन वह समस्या का समाधान नहीं कर पाता है। किसान आंदोलन का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कुछ उद्योगपतियों के फायदे के लिए ये कानून लाए हैं।

राष्ट्रीय
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी
अप्रैल 22 1000 views
झरोखे से...
कोविड-कचरे में कमी ला सकती है आईआईटी मंडी की नयी खोज
अप्रैल 22 1000 views
फटे हुए बयान और संस्कारों का मौसम (व्यंग्य)
अप्रैल 22 1000 views
Gyan Ganga: जब प्रभु ने बालि को उसके प्रश्नों के जवाब दिए!
अप्रैल 22 1000 views

