प्यारभरी राजनीति को आगे बढ़ा रहे राहुल, कहा- मुझसे डर रहे हैं BJP नेता

Rahul says  BJP leader afraid

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जो भाषण दिया था उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल जारी है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जो भाषण दिया था उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल जारी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने खुद बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा कि अब मोदी सरकार के मंत्रियों से मुझसे डर लगने लगा है। 

बता दें कि बुधवार के दिन एक किताब की लॉचिंग में राहुल गांधी पहुंचे, जहां पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बीजेपी को मुझसे डर लगने लगा है कि कहीं मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उन्हें भी गले न लगा लूं। दरअसल, नफरत की राजनीति करने वाले लोग अब मुझसे डरने लगे है।

किताब की लॉचिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे। जिसके लेकर राहुल गांधी आगे कहते है कि मैं आडवाणीजी को लेकर असहमत हो सकता हूं, देश के प्रति मेरे विचार उनसे अलग हो सकते हैं और मैं उनकी निंदा भी कर सकता हूं, लेकिन मुझे आडवाणीजी से नफरत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नफरत से नहीं हम प्यार से जीतने पर विश्वास करते हैं।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के करीब जाकर उन्हें गले लगा लिया। जिसका देशभर में पुरजोर विरोध हो रहा है। हालांकि कांग्रेस ने इसे नफरत की नहीं प्यार की राजनीति करार दिया है। जबकि पीएम मोदी ने लोकसभा में राहुल के गले लगाने के बाद कहा कि वो मेरी कुर्सी के समक्ष आए और मुझे इशारा करके उठाने के प्रयास कर रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कितनी जल्दी है। यह तो सभी को दिखाई दे रहा है। 

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस कुर्सी में देश की सवा सौ करोड़ जनता ने बैठाया है और वहीं यहां से उठा सकते है। आप जल्दबाजी न करें। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आप 2024 में मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़