राहुल ने सोनिया के सहयोग के लिए व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया

Rahul suggested

राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए रखना लंबे समय तक नहीं हो सकता और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोमवार को कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सहयोग के लिए एक व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।  सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए रखना लंबे समय तक नहीं हो सकता और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सात घंटे तक चली बैठक के बाद तय हुआ, सोनिया गांधी ही रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बयान जारी कहा कि वह राहुल गांधी के इन दोनों सुझावों का समर्थन करते हैं। सिंह ने यह भी कहा कि वह पी चिदंबरम के इस सुझाव का भी समर्थन करते हैं कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन जल्द बुलाया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में अधिकतर नेताओं ने यह कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। इस पर, राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़