राहुल प्रेम की बात करते हैं जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता हिंसा का सहारा ले रहे: राठौड़

Rahul talks about love while Congress spokespersons resort to violence: Rathod
[email protected] । Jul 27 2018 10:10AM

सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेम की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

नयी दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेम की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता हिंसा का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस के एक प्रवक्ता के व्यवहार के खिलाफ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) द्वारा राठौड़ को एक ज्ञापन सौंपे जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। राठौड़ ने कहा, “नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने मुझे एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के एक आधिकारिक प्रवक्ता के व्यवहार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है जिन्होंने मेरा मानना है कि कल संभवत: एक सीधे प्रसारण के दौरान राष्ट्रीय चैनल पर एक एंकर के साथ दुर्व्यवहार किया और अपमानित किया।” 

उन्होंने कहा कि उनको बताया गया है कि इसी कांग्रेस प्रवक्ता ने कुछ दिनों पहले भी एक पत्रकार के साथ बदसलूकी की थी। राठौर ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र में एक बहुत गलत संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह एक राष्ट्रीय नेटवर्क पर लाइव प्रसारण के दौरान हुआ है तो क्षेत्रीय इलाकों और छोटे शहरों में पत्रकारों की क्या सुरक्षा रह जाएगी। 

मंत्री ने कहा , “ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसे बहेद गंभीरता से लेना चाहिए जो लगातार प्यार और अहिंसा की बात कर रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के प्रवक्ता हिंसा का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। उन्हें इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। लोकतंत्र को इतने निम्न स्तर पर नहीं ले जाना चाहिए। ” एनयूजे के महासचिव मनोज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने टीवी के एक पत्रकार को धमकी दी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़