राहुल ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

Rahul

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सचिवालय के तीन नए भवनों के निर्माण के लिए निविदा मंगाई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड महामारी के संकट के बीच सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत काम आगे बढ़ाए जाने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और उसकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोविड संकट है। जांच नहीं, टीका नहीं, ऑक्सीजन नहीं, आईसीयू नहीं....प्राथमिकताएं!’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सचिवालय के तीन नए भवनों के निर्माण के लिए निविदा मंगाई है। गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,32,730 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 1,62,63,695 पर पहुंच गए तथा 2,263 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 1,86,920 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़