राहुल का PM मोदी पर तंज, कहा- सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है

Rahul
अंकित सिंह । Jun 11 2021 10:29AM

टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है। आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान राहुल गांधी लगातार PM मोदी पर अपने ट्वीट के जरिए हमला किया है।

इससे पहले राहुल गांधी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़