भाषा की मर्यादा रखें राहुल, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य: सुषमा स्वराज

rahul-try-to-maintain-decorum-of-speech-advani-ji-our-father-figure-sushma

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राहुल जी - अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें । ’’

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर गहरा एतरात व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस आध्यक्ष को भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए । 

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राहुल जी - अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें । ’’ 

इसे भी पढ़ें: राहुल के लिए आतंकवाद नहीं है कोई मुद्दा तो छोड़े दें अपनी एसपीजी सुरक्षा: सुषमा

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरू का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज से बताया अपने नाम में उन्होंने ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा

राहुल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा हिंदुत्व की बात करती है। हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है। वह गुरू शिष्य परंपरा की बात करती है। मोदी के गुरू कौन हैं? आडवाणी हैं। मोदी ने आडवाणी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, ‘‘ जूता मार के स्टेज से उतार दिया।’’ 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़