देश के किसानों का कर्ज माफ होने तक मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे: राहुल

rahul-will-not-sleep-for-peace-till-the-farmers-debt-is-waived-says-rahul
[email protected] । Dec 18 2018 5:25PM

गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं।

 नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी का फैसला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाने के लिए मोदी सरकार पर ‘दबाव डाला’ जाएगा और जब तक यह नहीं हो जाता तब तक वह ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ‘गारंटी के साथ’ यह करके दिखाएगी।

गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं। मोदी जी ने साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा लेकर 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला है।’’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को युवाओं, मजदूरों और छोटे दुकानदारों की जीत करार देते हुए कहा, ‘‘सभी पार्टियां मिलकर नरेंद्र मोदी से किसानों का कर्ज माफ करवाकर मानेंगे। किसानों सुन लो कि यह देश आपका है, सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों का नहीं है। हमने दो राज्यों में छह घंटे के अंदर कर्ज माफ किया और तीसरी जगह होने जा रहा है। हम नरेंद्र मोदी जी पर भी दबाव डालकर करवाएंगे।’’

बाद में गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमने जो कहा, वो करके दिखाया है। प्रधानमंत्री जी को इससे सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, तब तक हम उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर मोदी सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया तो क्या 2019 में सरकार बनने पर कांग्रेस यह करेगी तो गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ अगर मोदी जी नहीं कराएंगे तो हम कराएंगे। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं। तीनों राज्यों में हुआ है। यह राष्ट्रीय स्तर पर होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी दो हिंदुस्तान बनाते हैं। एक तरफ 15-20 उद्योगपति हैं और दूसरी तरफ किसान, मजदूर और छोटे किसान हैं। मोदी जी अब तक किसानों का एक रुपये का भी कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा का राहुल को जवाब, कहा- आपके घोटालों के कारण देश की जनता नहीं सो सकी

राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मांग को पूरा करने से भाग रही है। उच्चतम न्यायालय में राफेल मामले में सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी त्रुटियों के संदर्भ में गांधी ने कहा, ‘‘अब टाइपिंग की बहुत गलती निकलेंगी। यह तो शुरूआत है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़