राहुल ने आरबीआई गवर्नर को पत्र लिखकर की ये मांग

rahul-wrote-a-letter-to-the-rbi-governor-and-demanded
[email protected] । Aug 14 2019 6:08PM

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘एसएआरएफएईएसआई (वित्तीय संपत्तियों का प्रतिभूतिकरण एवं पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित का प्रवर्तन) कानून के तहत बेबस किसानों के खिलाफ बैंकों द्वारा भुगतान वसूली कार्रवाई आरंभ करने से केरल में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राज्य सरकार और विपक्षी दलों द्वारा कर्ज अदायगी भुगतान पर रोक की मियाद 31 दिसंबर 2019 तक करने की मांग के बावजूद राज्य स्तरीय बैंकरों की कमेटी ने मांग को ठुकरा दिया।’’ दास को लिखे पत्र में राहुल ने कहा, ‘‘मैं आरबीआई से भुगतान पर रोक को 31 दिसंबर 2019 तक करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध करता हूं ।’

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ के चलते किसानों के लिए कृषि कर्ज वसूली पर लगी रोक बढाकर 31 दिसंबर करने का अनुरोध किया है।  सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केरल में आठ अगस्त के बाद बाढ़ में 95 लोगों की मौत हो चुकी है और बेघर हुए 1.89 लाख लोगों ने 1118 राहत शिविरों में शरण ले रखी है।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने कश्मीर आने का निमंत्रण किया मंजूर, पूछा- मालिक जी, मैं कब आ सकता हूं?

वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को इनमें से कुछ शिविरों का दौरा किया था। आरबीआई गवर्नर को एक पत्र में गांधी ने कहा कि केरल पिछली एक सदी से भी ज्यादा समय में आयी सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है और इस आपदा के कारण व्यापक स्तर पर फसलों और अन्य संपत्ति को हुए नुकसान के कारण किसान कृषि कर्ज का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर जिंस कीमतों में तेज गिरावट जैसे बाह्य कारणों ने भी किसानों के कर्ज की अदायगी की क्षमता पर बुरा असर डाला है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर राज्यपाल की तरफ से राहुल गांधी को मिले निमंत्रण में कोई गंभीरता नहीं थी: चिदंबरम

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘एसएआरएफएईएसआई (वित्तीय संपत्तियों का प्रतिभूतिकरण एवं पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित का प्रवर्तन) कानून के तहत बेबस किसानों के खिलाफ बैंकों द्वारा भुगतान वसूली कार्रवाई आरंभ करने से केरल में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राज्य सरकार और विपक्षी दलों द्वारा कर्ज अदायगी भुगतान पर रोक की मियाद 31 दिसंबर 2019 तक करने की मांग के बावजूद राज्य स्तरीय बैंकरों की कमेटी ने मांग को ठुकरा दिया।’’ दास को लिखे पत्र में राहुल ने कहा, ‘‘मैं आरबीआई से भुगतान पर रोक को 31 दिसंबर 2019 तक करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध करता हूं ।’’ कांग्रेस नेता ने सोमवार को केरल में अपने वायनाड लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया था और बाढ़ से प्रभावित होने वालों को अपना जीवन फिर से संवारने के लिए हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया था। इस दौरान वह बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पुथुमाला भी गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़