राजस्थान में जाट आंदोलन के कारण रेल, सड़क यातायात प्रभावित

[email protected] । Jun 23 2017 3:47PM

जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण देने की मांग कर रहे इस समुदाय के लोगों के आंदोलन के कारण भरतपुर और आसपास के इलाकों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।

जयपुर। भरतपुर और धौलपुर जिलों में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण देने की मांग कर रहे इस समुदाय के लोगों के आंदोलन के कारण भरतपुर और आसपास के इलाकों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। भरतपुर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि आंदोलन के चलते भरतपुर को जोड़ने वाले मार्गों पर सड़क और रेलमार्ग जाम रहा। इस दौरान महुआ, आगरा-भरतपुर-जयपुर सड़क मार्ग बंद रहा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों और निजी बसों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। भरतपुर में दुकानदारों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे हैं।

सूत्रों के अनुसार जाट आंदोलन के कारण कांमा, बोलखेडा, नदबई, कुम्हेर, खेडजी, वेहज,बांदा, बेधम, डीग, गारोली सहित जयपुर-भरतपुर राजमार्ग पर जाम रहा। जाट समाज के लोगों ने गुरुवार को बेधम और वेहज रेलवे स्टेशन पर रेलवे मार्ग को अवरूद्ध किया था। जाट नेता और कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह की अगुवाई में जाट समाज के लोग धौलपुर और भरतपुर में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक और जाट नेता विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि आंदोलित जाट समाज के लोगों को किसी प्रकार का आश्वासन नहीं चाहिए। यदि सरकार की इच्छा वास्तव में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने की है तो उन्हें (सरकार के किसी प्रतिनिधि को) भरतपुर आना चाहिये और जाट समुदाय के लोगों को लिखित में देना चाहिये कि इसे कब लागू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग अगस्त 2015 से उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांग अभी तक नहीं मानी गई है। गुरुवार को अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंपी थी, जिसके बाद जाट समुदाय के लोगों ने जाट महापंचायत के निर्णय के अनुसार रेलवे ट्रैक को बाधित किया था। राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार रात कहा था कि सरकार भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने पर सकारात्मक है। अन्य पिछड़ा आयोग ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जिस पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने आंदोलित जाट समुदाय के लोगों से आंदोलन वापस लेने के लिये कहा था।

जाट आंदोलन के कारण अलवर-मथुरा तथा बांदीकुई-आगरा रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि आंदोलन के चलते नौ सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया, तीन सवारी गाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया और दो सवारी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर-इलाहाबाद, अजमेर-आगरा फोर्ट, आगरा फोर्ट-अजमेर, मथुरा जंक्शन-अलवर, अलवर-मथुरा जंक्शन, बांदीकुई-बरेली, ईदगाह-बांदीकुई, बांदीकुई ईदगाह, आगरा फोर्ट-जयपुर एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया। वहीं गाड़ी संख्या 12403, इलाहाबाद-जयपुर को मथुरा जंक्शन तक संचालित किया गया है। गाड़ी संख्या 51791, मथुरा जंक्शन-भिवानी मथुरा जंक्शन से आज प्रस्थान करने वाली है उसे अलवर से संचालित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन-अलवर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 54462 बरेली-बांदीकुई बरेली से कल प्रस्थान करेगी और रेल सेवा आगरा फोर्ट तक संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12988 और गाड़ी संख्या 14864 के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़