रेलटेल दक्षिण-पश्चिम रेलवे के 230 स्टेशनों पर संचार प्रणाली लगाएगी

RailTel
Google Creative Commons.

मिनीरत्न कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक खुली निविदा प्रक्रिया के जरिये 107.44 करोड़ रुपये मूल्य का यह ठेका मिला है। इसके तहत 230 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर समेकित संचार प्रणाली लगाई जाएगी।

नयी दिल्ली| रेलवे के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसे दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन में 230 स्टेशनों पर संचार प्रणाली लगाने का ठेका मिला है।

मिनीरत्न कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक खुली निविदा प्रक्रिया के जरिये 107.44 करोड़ रुपये मूल्य का यह ठेका मिला है। इसके तहत 230 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर समेकित संचार प्रणाली लगाई जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि रेलटेल की इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन होने के बाद रेलवे के दूसरे जोन में भी इसे लागू किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़