दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार

bribe
creative common

एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि आरोपी ने शिकायकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर भविष्य में उसके बिल पारित न करने और काम रुकवाने की धमकी दी।’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ठेकेदार से दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिंह ने 25 जुलाई को ठेकेदार को थावे से छपरा तक रेल की पटरियां बिछाने के लिए चार करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि आरोपी ने शिकायकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर भविष्य में उसके बिल पारित न करने और काम रुकवाने की धमकी दी।’’ बयान में कहा गया है कि सिंह को ठेकेदार से रिश्वत मांगते तथा दो लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़