कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे ने तैयार किए आइसोलेशन वार्ड, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Railways set up isolation wards
अंकित सिंह । Apr 8 2020 5:13PM

रेलवे की मानें तो अब तक 2500 से ज्यादा कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। इन आइसोलेशन वार्ड में वायरस से संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। इन 2500 कोचों में 40,000 से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। रेलवे अभी भी को कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में जुटा हुआ है।

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरी तरीके से कमर कस रखी है। देश में चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ-साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने भी एक सराहनीय प्रयास किया है। रेलवे ने 20000 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का फैसला लिया है। यानी कि लगभग 320000 आइसोलेशन बेड तैयार होंगे।

रेलवे की मानें तो अब तक 2500 से ज्यादा कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। इन आइसोलेशन वार्ड में वायरस से संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। इन 2500 कोचों में 40,000 से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। रेलवे अभी भी को कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में जुटा हुआ है। 1 दिन में लगभग 400 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है। यह कोच हर रेलवे जोन में बनकर तैयार हुए हैं। दक्षिण, पश्चिम, उत्तर रेलवे जोनों ने अतिरिक्त प्रयास किए हैं। रेलवे के इस प्रयास से दूरदराज के इलाकों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को मदद मिल पाएगी।

इसे भी पढ़ें: जमात के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने देने के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार: देशमुख

रेलवे ने जो आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं उसमें चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों के लिए जरूरी चीजों का भी ख्याल रखा गया है। रेलवे के इन कोचों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारनटीन में रखा जाएगा। यहां उनके लिए दवाइयों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर कर आइसोलेशन वार्ड में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी थी। रेलवे के इस आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर के लिए भी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन आइसोलेशन वार्ड में तैनात डॉक्टर और अन्य कर्मचारी सीधे अस्पतालों में मौजूद विशेषज्ञों के साथ संपर्क में रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़