दलगत राजनीति से ऊपर उठकर टीकाकरण पर ध्यान दिया जाए : मायावती

 Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण के फैसले को ‘देर आयद दुरुस्त आयद’ ठहराते हुए बुधवार को कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण के फैसले को ‘देर आयद दुरुस्त आयद’ ठहराते हुए बुधवार को कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मायावती ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा देश में कोरोना महामारी के प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का केन्द्र का फैसला देर से सही लेकिन उचित कदम है। हालाँकि बसपा इसकी माँग शुरू से ही करती रही है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में पहुंचा मानसून, शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश, लोकल ट्रेन सेवा रोकी गयी

अब आगे इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है। इससे इनकार व लापरवाही अनुचित व जानलेवा है। इसे राजनीति, आशंका, आरोप-प्रत्यारोप और श्रेय लेने-देने आदि से भी दूर रखकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना ही समय की माँग है। अब बिना समय गंवाए इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान देना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़