राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से, राज्यपाल ने सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

राजस्थान
अंकित सिंह । Jul 29 2020 11:06PM

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र को मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के आदेश जारी किए है। राज्यपाल ने अपने आदेश में यह भी निर्देश दिया है कि विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार उपाय किए जाएं। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा। राज्यपाल ने सरकार के संशोधित प्रस्ताव पर बुधवार रात को इसकी मंजूरी दी।

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र को मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से सत्र बुलाने का प्रस्ताव चौथी बार राज्यपाल के पास भेजा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़