राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बोले, बिजली बिल माफ हों, किसानों को मिले उचित मुआवजा

Rajasthan

सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल मिलाकर अभी राजस्थान की जनता के समक्ष जो तत्काल मुद्दा है, वह तीन महीने के बिजली बिल माफी का है और टिड्डी से हुए फसलों के नुकसान का किसानों को उचित समय में मुआवजा दिया जाये।’’

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान सरकार से राज्य में किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी तथा टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल मिलाकर अभी राजस्थान की जनता के समक्ष जो तत्काल मुद्दा है, वह तीन महीने के बिजली बिल माफी का है और टिड्डी से हुए फसलों के नुकसान का किसानों को उचित समय में मुआवजा दिया जाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग अपेक्षा कर रहे थे कि बिजली बिलों की विसंगतियों और बढ़ी दरों को लेकर सदन में चर्चा होगी, सरकार इस पर आश्वस्त करेगी, लेकिन सरकार अनेकों बहाने बनाकर इससे बचती रही।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए कर्नाटक के पूर्व IPS अधिकारी के अन्नामलाई

उन्होंने कहा कि कोई भी लोक कल्याणकारी सरकार ऐसे जनहित के मुद्दों पर कोई न कोई समाधान करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है। पूनियां ने कहा कि भाजपा 28 अगस्त को सभी विद्युत उपकेन्द्रों (जीएसएस) पर धरना देगी जबकि 31 अगस्त को प्रदेशभर के सभी उपखण्ड केन्द्रों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन देंगे। वहीं दो सितम्बर को हमारे सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि बिजली बिल माफी, बढ़ते अपराध, सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी, कोरोना कु-प्रबंधन सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन देंगे। विश्वास मत पर बहस के दौरान सदन में अनुपस्थित रहे भाजपा के चार विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर पूनियां ने कहा, ‘‘उन लोगों ने अपना पक्ष रखा है। हम इस बारे में हम केन्द्र को अवगत करायेंगे और आलाकमान जैसा निर्देश देगा वैसा हम करेंगे।’’ वहीं घनश्याम तिवाड़ी सहित कई नेताओं की भाजपा में वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर पूनियां ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि समय और परिस्थिति के अनुसार पार्टी को जो उचित लगेगा, वह फैसला लिया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़