राजस्थान: बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव से ड्रोन और 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की

BSF
ANI
रेनू तिवारी । Aug 10 2024 6:26PM

पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज (10 अगस्त) राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव के पास से एक ड्रोन और 3 किलो हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

राजस्थान: बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव से ड्रोन और 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज (10 अगस्त) राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव के पास से एक ड्रोन और 3 किलो हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Weekly Love Horoscope 12 to 18 August 2024 | मिथुन राशि वाले 2 राशियों के प्यार में आएगी मिठास! विवाह योग बनेंगे, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस ने बताया कि ड्रोन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे तस्करी की कोशिश नाकाम हो गई। अनूपगढ़ एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव 30एपीडी निवासी कालूराम नायक जब अपने खेत में गया तो उसने एक ड्रोन देखा। किसान ने इसकी सूचना बीएसएफ जवानों को दी।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Bangladesh Crisis, Iran-Israel Tension और Russia-Ukraine War से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के साथ एक पीले रंग के पैकेट से हेरोइन बरामद की और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़