राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

अशोक गहलो त ने ट्वीट करके कहा कि, मेरी आज कोरोना की रिपोर्ट आ गई है जिसमें में पॉजिटिव पाया गया हुं, मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है। बता दें कि इससे पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना से संक्रमित पाई गई थी।
दोनों इस वक्त घर पर ही आइसोलेट है। अशोक गहलो त ने ट्वीट करके कहा कि, मेरी आज कोरोना की रिपोर्ट आ गई है जिसमें में पॉजिटिव पाया गया हुं, मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।
कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
