मुख्यमंत्री राजे से जनता की नाराजगी भारी पड़ेगी भाजपा पर: कांग्रेस

rajasthan-congress-says-people-will-be-angry-with-the-chief-minister
[email protected] । Oct 23 2018 6:07PM

राजस्थान में कांग्रेस का मानना है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर आम जनता में ''भारी नाराजगी'' की कीमत भाजपा को इन विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी और वह अप्रत्याशित रूप से हारेगी।

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस का मानना है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर आम जनता में 'भारी नाराजगी' की कीमत भाजपा को इन विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी और वह अप्रत्याशित रूप से हारेगी। राज्य की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता और जयपुर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि जनता की भावनाएं कांग्रेस की तरफ हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्राओं से पार्टी के पक्ष में माहौल मजबूत हुआ है। खाचरियावास ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘इस बार मुख्यमंत्री और उनके कई मंत्री चुनाव हारने वाले हैं।

जनता में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति भारी नाराजगी है जो अपने समूचे कार्यकाल में लोगों से नहीं मिलीं और अब सिर्फ वोट मांगने जा रही हैं।’’खाचरियावास ने कहा कि आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर घर घर में चर्चा हो रही है और लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री तथा उनकी सरकार इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बार बार इस मुद्दे को उठाए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री व उनकी सरकार चुप है।

राहुल गांधी कल से दो दिन की राजस्थान यात्रा पर आ रहे हैं जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ से होगी। खाचरियावास ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को राज्य में अपार जनसमर्थन मिल रहा है और भाजपा की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में आम जनता ने भाजपा को इतना प्रचंड बहुमत दिया लेकिन वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल रही।’’उल्लेखनीय है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 200 में से 163 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़