राजस्थान गौरव यात्रा और जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित, एम्स पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री

rajasthan-gaurav-yatra-and-jan-ashirwad-yatra-suspended

अटल बिहारी वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जन आशीर्वाद यात्रा और राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने राजस्थान गौरव यात्रा को स्थगित कर दिया है।

नयी दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जन आशीर्वाद यात्रा और राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने राजस्थान गौरव यात्रा को स्थगित कर दिया है। इसी के साथ ही बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। 

एम्स में मौजूद हर व्यक्ति बाहर निकलकर यही बता रहा है कि उनका स्वास्थ्य बेहद नाजुक है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरी बार एम्स पहुंच रहे हैं। वहीं, जानकारी यह भी आ रही है कि ममता बनर्जी, वसुंधरा राजे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, नीतीश कुमार, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेता दिल्ली स्थित एम्स के लिए निकल गए हैं। 

अटलजी के स्वास्थ्य को लेकर साढ़े दस बजे आए मेडिकल बुलिटेन में बताया गया कि अटल बिहारी वाजपेयीजी की तबियत बेहद नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली में रखा गया है। वहीं, अब एम्स के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है साथ ही साथ आस-पास की दुकानों को हटवाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़